ख़ुशी के इजहाऱ के इस अंदाज के साथ मना क्रिसमस

उज्जैन ।  प्रदेश देश और दुनिया में क्रिसमस की धूम रही । क्रिश्चियन समाज ने क्रिसमस के एक दिन पूर्व ही आधी रात से क्रिसमस के उत्साह को जाहिर कर दिया था ।

सोमवार को गुड मॉर्निंग के साथ क्रिसमस का उत्साह चरम पर पहुंचा । कैथोलिक और मसीही चर्च में हजारों की संख्या में क्रिश्चियन समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म उत्सव का पर्व आराधना और खुशी के साथ मनाया । डिजाइन ट्रेंड्स के बदलते दौर में नई फैशन के साथ क्रिश्चियन समाज के महिला पुरुष युवा और युवतियों ने क्रिसमस पर्व मैं शिरकत की । कपल अपने साथी और बच्चों के साथ चर्च पहुंचे और आराधना प्रार्थना के बाद अपनी खूबसूरती की सेल्फी लेने में जुड़ गए । क्रिसमस के इस खास अवसर पर कोई देसी लुक में नजर आया तो किसी ने ग्लैमर का रुख अपनाया । ईसाई समुदाय के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस पर सांता क्लास के रूप में कई बच्चों ने चॉकलेट हैप्पी और मेरी क्रिसमस की बधाइयां दी ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी