महाकाल के आंगन में दिन-ब-दिन पनप रहा काल लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे दरबार,, कुख्यात अपराधी मचा रहे हा हा कार

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ते जा रही है । आंकड़ा लाखों तक पहुंच चुका है । तीन दिन बाद नए वर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब महाकाल मंदिर पर उमड़ेगा । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को कड़े बंदोबस्त करने होंगे । लेकिन महाकाल के आंगन में हो रहे अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । कुख्यात बदमाशों की टारगेट लिस्ट में महाकाल मंदिर सबसे प्रमुख हो गया है । बुधवार रात को भी महाकाल मंदिर परिसर में खून खराबे की स्थिति पैदा हुई । शराब के नशे में महाकाल क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संजू कहार निवासी गणेश कॉलोनी के साथ राकेश राठौर और जितेंद्र राठौर ने मिलकर हार फूल और प्रसादी की दुकान का संचालन करने वाले निशांत राव निवासी गुदरी चौराहा पर तलवार से हमला कर दिया । महाकाल क्षेत्र की वाहन पार्किंग में हुए इस हमले में निशांत राव गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया यहां घायल के परिवार वालों ने बताया कि संजू कहार, राकेश राठौर और जितेंद्र राठौर महाकाल मंदिर परिसर की वाहन पार्किंग मैं खड़े वाहनों को टारगेट करते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं बुधवार रात को भी यह तीनों कुख्यात बदमाश वाहन पार्किंग स्थल में शराब पी रहे थे और शौच के लिए गया निशांत राव जब वहां से गुजरा तो इन्होंने उसे मुखबरी की आशंका के चलते टारगेट किया और तलवारों से उसके सर पर तीन चार वार कर दिए । फिलहाल जानलेवा हमले के बाद घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है डॉक्टर के अनुसार चोट गंभीर है और चिकित्सकी जांचों के बाद मरीज की स्थिति स्पष्ट होगी

 महाकाल थाना पुलिस को 24 घंटे रहना पड़ेगा अलर्ट…

नए वर्ष के अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालु महाकाल पहुंचेंगे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का सबसे पहले महाकाल थाना पुलिस को ही ध्यान देना होगा दिन ब दिन बढ़ती अपराधी गतिविधियों के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर संदेह बन रहा है महाकाल थाना पुलिस को कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें जेल तक पहुंचाने का जुम्मा तय करना होगा

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

You may have missed