थाने के सामने चलते रहे लट्ठ, आधे घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। माधवनगर थाने के सामने सोमवार-मंगलवार रात जमकर लट्ठ चलते रहे,
आधे घंटे तक हंगामा हुआ लेकिन चंद कदम की दूरी पर बैठी पुलिस मौके पर
नहीं पहुंची। एक महिला के घायल होने पर पुलिस ने 2 लोगों पर प्रकरण दर्ज
किया है।मामला इस प्रकार सामने आया कि माधवनगर थाने के ठीक सामने महज 25 कदम की
दूरी पर एमपी अस्पताल बना हुआ है। अस्पताल के पास ही रहने वाली महिला
प्रिया पति अशोक का अस्पताल की महिला कर्मचारी और उसके पति से घर के
सामने चाय का ठेला लगाने की बात पर विवाद हो गया। अस्पताल की महिला
कर्मचारी और उसके पति ने प्रिया के साथ लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी।
हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा, इस दौरान आने-जाने वालों की भीड़ लग
गई। माधवनगर थाने के पीछे शासकीय आवास में रहने वाले सीताराम वर्मा 63
वर्ष बीच-बचाव के लिये पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, लेकिन चंद
कदमों की दूरी पर थाने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 2 घंटे बाद मामले
में पुलिस ने बीच-बचाव में मारपीट का शिकार हुए सीताराम वर्मा की शिकायत
पर महिला कर्मचारी रौनक और उसके पति के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण
दर्ज किया। बताया जा रहा है कि एमपी अस्पताल प्रबंधन के पास पार्किंग
सुविधा भी नहीं है, जिसके चलते वहां आने वाले मरीजों के परिजन आसपास घरों
के सामने हीं वाहन पार्क कर देते है, इसको लेकर भी आये दिन विवाद की
स्थिति बनती है। रात को हुए विवाद का वीडियो पर भी सामने आया है, जिसमें
मारपीट के साथ लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

You may have missed