निर्माणाधीन मकान में लगी आग, मजदूर को दीवार तोड़कर निकाला -आसपास के लोगों की लगी भीड़, फायर फायटरों ने पाया काबू

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) तृप्ती परिसर में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। फर्नीचर का काम करने वाला मजूदर आग लगने से बाथरूम में घिरा गया। उसे दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। धुएं से घूंटन होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। नगर निगम के फायर फायटरों ने मौके पर पहुंच आग पर काबूपाया।  नीलगंगा थाना क्षेत्र के तृप्ती परिसर में प्रापर्टी डीजर मनोज आनंद का तीन मंजिला मकान बन रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तीसरी मंजिल पर फर्नीचर का काम किया जा रहा है। ठेकेदार श्यामसिंह राठौर का पुत्र मोहित मकान में पलंग पेटी, अलमारी, सोफा और अन्य फर्नीचर बनाने का काम कर रहा था। शाम 4.30 बजे वह बाथरूम में गया था, उसी दौरान शार्ट सर्किट होगया और आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआ देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड का सूचना दी। फायर बिग्रेड की एक फायटर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, उसी दौरान सामने आया कि तीसरी मंजिल की बाथरूम में काम कर रहा मोहित फंस गया है। उसे बाहर निकालने के लिये पीछे बने सुभाष कोठारी के मकान की दीवार को तोड़ा गया, मोहित धुएं से बेसुध हो गया था, उसे तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया। इधर फायर फायटरों ने मशक्कत के बाद तीसरी मंजिल पर लगी आग पर 40 से 45 मिनट में काबू पा लिया। दो लाख से अधिक का हुआ नुकसान मकान में हुई आगजनी की घटना के समय मकान मालिक मनोज आनंद बाजार गये थे। वह खबर मिलने पर तृप्ती परिसर पहुंच गये थे। आसपास के लोगों की मकान के बाहर भीड़ लग चुकी थी। उन्होने बताया कि आगजनी में पलंग पेटी, अलमारी, सोफा सहित सभी सामान जल चुका है, उन्हे 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। ऊपरी मंजिल पर फर्नीचर के साथ प्लंबिग का काम भी चल रहा था, शार्ट सर्किटकैसे हुआ इसका पता नहीं चल पाया है।

You may have missed