31 दिसंबर: नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके ऊपर की जाएगी सख्त कार्रवाई ।

उज्जैन । नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को लेकर पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारी, 25 स्थानों को चयनित कर लगातार की जाएगी चेकिंग की कार्रवाई और यदि कोई भी नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसके ऊपर की जाएगी सख्त कार्रवाई ।

25 स्थान को चयनित कर की जाएगी चेकिंग की कार्रवाई और बनाए जाएंगे ड्रिंकिंग ड्राइव के चालान।

उज्जैन शहर एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 31 दिसंबर के दिन बड़ी संख्या में नव वर्ष का सेलिब्रेशन किया जाता है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है शहर के 25 स्थान को चयनित कर सर्चिंग की कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जाएगी और कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और फार्म हाउस व होटलों पर आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से परमिशन लेना होगी और शासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करना होगा और कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

You may have missed