विकसित भारत संकल्प यात्रा आलोट के ग्राम पंचायत खजूरी सोलंकी एवं गुराडिया में पहुंची

आलोट। आलोट क्षेत्र में भारत संकल्प यात्रा लगातार गांव-गांव जाकर केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को लेकर कैंप आयोजित कर रही साथ ही विभिन्न विभागों के कैंप लगाकर जन समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जा रहा, साथ ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया जा रहा आज विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत खजूरीसोलंकी तथा ग्राम पंचायत गुराडिया पहुंची, यात्रा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, आलोट मंडल यात्रा प्रभारी महेंद्र सिंह सोलंकी, यात्रा सह प्रभारी कमल गुप्ता,महामंत्री कैलाश सांखला, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूसिंह अंजना, शैलेश आंचलीया, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना , मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह सोलंकी,मीडिया प्रभारी राकेश मेवाड़ा,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीण जन उक्त कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, ग्राम पंचायत खजूरी सोलंकी में कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मौजूद वक्ताओं ने केंद्र शासन की योजनाओं को आमजन के बीच रखा, जिसके बाद विकसित बात संकल्प यात्रा ग्राम गुराडिया पहुंची, जहां पर भी विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जन को बताया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान साफा बांधकर किया गया, दोनों जगह कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, गुराडिया पंचायत में विद्युत समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, वही आमजन ने अपनी समस्या जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी विकसित भारत संकल्प यात्रा को जगह-जगह आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा, खजूरी सोलंकी में आभार सरपंच राधेश्याम मालवीय द्वारा माना गया।