बदनावर-रतलाम के बदमाशों ने तोड़े थे शराब दुकान के ताले -एक हिरासत में दूसरे की तलाश, खुल सकता है कई चोरियों का राज

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में शुक्रवार-शनिवार रात चोरों ने तालातोड़कर शराब की पेटी चोरी कर ली थी। चोरों ने समीप किराना दुकान का भी ताला तोड़ा था। सुबह वारदात का पता चलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक बदमाश को हिरासत में लिया, जो बदनावर का रहने वाला है, उसका दूसरा साथी रतलाम का है, जिसकी तलाश जारी है। जल्द मामले का पुलिस द्वारा
खुलासा किया जाएगा। बदनावररोड स्वास्तिक होटल के पास रात 11.30 बजे से सुबह 8 बजे के बीच देशी-अंग्रेजी शराब दुकान का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर 52 क्वार्टरसे भरी एक शराब पेटी चोरी कर ली थी। जो 35 सौ रूपये कीमत की थी। शनिवार सुबह दुकान मैनेजर अर्जुन पिता जालमसिंह ग्राम खोरिया पिपलरावा देवास पहुंचा तो ताला टूटा देखकर बड़नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के
लिये पहुंची, इस दौरान सामने आया कि शराब दुकान के साथ बदमाशों ने समीप अभिषेक जयसवाल की किराना दुकान का ताला तोड़कर 13 सौ रूपये नगद चोरी किये है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें 2 बदमाश दिखाई दिये, तलाश करने पर बदनावर के रहने वाले एक बदमाश को फुटेज के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने रतलाम के रहने वाली साथी के
साथ वारदात करना कबूल किया है, पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगी है, जल्द उसे भी हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह साथी के साथ बस से आये थे, पहले दुकान से शराब खरीदी थी और वहीं बैठकर पी, उसके बाद दुकान बंद होते ही आधी रात को ताला तोड़ दिया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस को बदमाश से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों की वारदातों का सुराग भी मिल सकता है। जिसका खुलासा एक-दो दिन में किया जाएगा। 5 बदमाशों ने तोड़ा गैस एजेंसी का ताला
शुक्रवार-शनिवार रात तराना के नाचन बोर में भारत कंपनी की संस्कृत गैस सर्विस (एजेंसी) का बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। बदमाश एजेंसी से 2 गैस टंकी, 3 बड़े और 2 छोटे चूल्हे, 20 गैस नली, 17 रेग्यूलेटर चोरी कर लिये। सुबह एजेंसी खोलने पहुंचे नवीन पिता परसराम सोनी निवासी नेहरू कालोनी ने ताला टूटा देखकर तराना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस जांच के लिये पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश दिखाई दिये है। पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। मामले में 26 हजार से अधिक का सामान चोरी होने के मामले में नवीन सोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।