इटली के श्रद्धालु को कुत्ते ने काटा शहर आवारा कुत्ते कैसे प्रवेश कर रहे

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन। शहर ही नहीं बल्कि अब महाकाल मंदिर में भी कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इटली के एक विदेशी श्रद्धालु को महाकाल मंदिर में कुत्ते ने काट लिया। श्रद्धालु को तुरंत उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। महाकाल लोक बनने के बाद यहां कई संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी मंदिर के अंदर आवारा कुत्ते प्रवेश कर रहे है और मंदिर में आनेजाने वाले श्रद्धालुओं को आवारा कुत्ते काट कर अपना शिकार बना रहे है। महाकाल मंदिर व महाकाल लोक परिसर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है। जिसकी शिकायत महाकाल प्रशासक की ओर से नगर निगम को भी कई बार की गई है। लेकिन उसके बाद भी आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया है। खास बात यह है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए मंदिर समिति द्वारा खर्च किया जा रहा है। और इन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में महाकाल मंदिर में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। तो फिर महाकाल मंदिर में आवारा कुत्ते कैसे प्रवेश कर रहे? महाकाल मंदिर में मंगलवार को एक विदेशी श्रद्धालु को कुत्ते ने काट लिया। विदेशी श्रद्धालु एंड्री मिरेज उम्र 78 वर्ष निवासी इटली अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को महाकाल दर्शन करने आए थे। इस दौरान एंड्री मिरेज का पैर मंदिर में मौजूद कुत्ते पर रखा गया तो कुत्ते ने उनका पैर पकड़कर नोंच लिया। जैसे तेसै वहां मौजूद लोगों ने विदेशी श्रद्धालु को कुत्ते के चुंगल से छुड़ाया और एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया । जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अभिषेक जाटव ने उनका इलाज किया और रेबीज का इंजेक्शन का डोज लगाकर छुट्टी दे दी गई है। लेकिन खास बात यह है कि महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के कई सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि मंदिर की सुरक्षा के साथ ही वहां की हर गतिविधि पर ध्यान रखें। लेकिन प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही की वजह से महाकाल मंदिर व महाकाल लोक परिसर में आवारा कुत्तों की फौज हमेशा घूमती रहती है। लेकिन मंदिर के सुरक्षाकर्मी कुत्तों हटाने की भी कोशिश नहीं करते। जिसका नतीजा यह है कि मंदिर में कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इन आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं।