फुंदा व्यापारियों की दुकानों के अति-क्रमण को प्रशासन ने सख्ती से हटाया

ब्यावरा । राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में आगरा मुंबई और जयपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के संगम स्थल भोपाल बाईपास चौराहे की समीप फुंदा मार्केट में स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और नेशनल हाईवे की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शासकीय भूमि पर विगत कई वर्षों से अंगद के पैर की तरह जमे फुंदा व्यापारियों की दुकानों को प्रशासन ने सख्ती के साथ हटाना शुरू कर दिया,
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की नई भाजपा सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लेकर अब सरकार अलर्ट मोड पर आ चुकी है। भोपाल बाईपास स्थित फुंदा मार्केट के व्यापारियों को पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे, दुकान संचालकों को प्रशासन द्वारा बार-बार मुनादी कराई गई कि उक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटा लिया जाए वरना कार्यवाही करना पड़ेगी, फुंदा व्यापारियों ने अपनी दुकानों को स्वेच्छा से हटाना प्रारंभ कर दिया, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई। घटनास्थल पर कलेक्टर और एसपी ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि पड़ोनिया गांव के ग्रामीणों की जमीन हाईवे में चले जाने के बाद वे बेरोजगार हो गए थे रोजगार के लिए उन्होंने सड़क किनारे अपनी दुकान लगा ली, प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर उक्त दुकानों को हटा दिया, भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है लेकिन लोगों से रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। कांग्रेस ने प्रशासन से दुकान संचालकों को 10 -10 फीट पीछे जगह देने की मांग की है।