आईएमए और रेडक्रॉस ने 2 लाख से ज्यादा लोगों की 10 तरह की करीब 20 लाख जांचें इंदौर में कराई
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वास्थ्य के मामले में भी नंबर एक बनाने की कवायद में लोगों की सेहत का पता लगाने के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ सर्वे किया गया। सांसद शंकर लालवानी की पहल पर जिला प्रशासन, आईएमए और रेडक्रॉस ने 2 लाख से ज्यादा लोगों की 10 तरह की करीब 20 लाख जांचें इंदौर में कराई।
एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सर्वे की रिपोर्ट जारी की। करीब 49 से 50 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनकी एक या दो या इससे अधिक जांच रिपोर्ट असामान्य आई है.. यह थोड़ी चिंता का विषय है। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार के लिए भी यह सर्वे उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह का लाइफस्टाइल बीमारियों वाला प्प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे पूरे देश में कराया जाएगा।