राम मंदिर की प्रतिष्ठा का केवल 88 सेकंड का अत्यंत दुर्लभ मुहूर्त की खोज जैन रत्न विश्व जैन वोरा ने की

इंदौर। गुजरात के बनासकांठा (थराद) के मूल निवासी 1 21वर्षीय प्रखर विद्वान *विश्व जैन*वोरा ने की है,इन्होंने संस्कृत व्याकरण,ज्योतिष विधा, गणित, हस्तरेखा आदि दुर्लभ ज्ञान का अध्ययन साबरमती जैन गुरुकुलम् (अहमदाबाद) से किया हैं। इन्हें ज्योतिष विशारद की उपाधि से सम्मानित भी किया गया है और उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।

इंदौर नगर जैन समाज हर्षित है कि राममंदिर का शुभ मुहूर्त जैन युवा ज्योतिषी के ज्ञान से निकाल कर दिया इंदौर नगर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका संत कदम के अध्यक्ष पीयूष जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी संजीव जैन संजीवनी राजेश जैन दद्दू आदि समाज ने आप के ज्योतिषीय ज्ञान को समाज के लिए बहुत ही अनुकरणीय और जैन समाज को गौरवान्वित करने वाला बताया।गुरु वशिष्ठ ने भाई भरत की विनंती पर श्रीराम के राज्याभिषेक का जो मुर्हुत निकाला था, वैसा ही लगभग समान मुर्हुत का योग 22 जनवरी को मात्र 88 सेकंड के लिए हो रहा हैं।

You may have missed