महिला की मौत के बाद पति-सास पर प्रकरण दर्ज
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एक माह पहले जयसिंहपुरा में रहने वाली करीना पति दिव्यांशुरोकडेÞ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से उपचार केलिये इंदौर रैफर किया गया। जहां उपचा के दौरान करीना की मौत हो गई।अस्पताल लाने पर पति दिव्यांशु रोकड़े बताया था कि पत्नी करीना छत सेगिरने पर घायल हुई है, उसे अंदरूनी चोंट लगी है। लेकिन पोस्टमार्टमरिपोर्ट आने पर मामला फांसी लगाने का सामने आया। इस आधार पर पुलिस नेपरिजनों के बयान दर्ज करना शुरू किये। करीना का मायका औंकारेश्वर का था।मायके पक्ष ने बताया कि बेटी ने प्रेम विवाह किया था, पति और सास उसेप्रताड़ित करते थे और दहेज लाने का दबाव बनाते थे। पुलिस ने मायके पक्ष केबयान दर्ज कर पति और सास के बयान दर्ज किये, जिसमें सच सामने आया औरउन्होने बताया कि करीना ने फांसी लगाई थी। महाकाल पुलिस ने मामले में पतिदिव्यांशु और सास ज्योति के खिलाफ धारा 304 बी, 306, 34 का प्रकरण दर्जकर दिव्यांशु को हिरासत में ले लिया है।