लोटस गु्रप द्वारा आयोजित बाल मेला सम्पन्न
बड़नगर। वीर बाल दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में लोटस गु्रप द्वारा 13 जनवरी शनिवार को लोटस कॉन्वेन्ट स्कूल बंगरेड में बाल मेला- 2024 का आयोजन किया गया। बाल मेले के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक जितेन्द्र उदयसिंह पण्डया रहें। विषिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष अजब सिंह देवडा, सांसद प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह राजावत, जिला जेल अधीक्षक धार राजाराम दांगी, एसडीएम शिवानी तरेटिया, पुलिस एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार, थाना प्रभारी मनीष दुबे एव संस्था अध्यक्ष कमलसिंह राजावत थे।
कार्यक्रम की शुरूआत विधायक महोदय द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर की गई तथा फीता काटकर विधिवत मेले का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्धबोधन में संस्था संचालक श्री जितेन्द्रसिंह राजावत ने बताया की प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी बालमेला का अयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतू किया गया। संस्था के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, मनोरंजक स्टॉल तथा विभिन्न सामग्रियों के 104 स्टॉल लगाए गये। मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र मिक्की माउस, गेम्स एवं झुले, नाव तथा भूतबंगला स्वादिष्ट व्यंजन इत्यादि रहें। लोटस गु्रप आॅफ एज्युकेषन के विद्यालय लोटस कान्वेन्ट स्कूल बंगरेड, लोटस इंटरनेषनल स्कूल बंगरेड तथा लोटस इंटरनेषनल स्कूल बड़नगर के समस्त छात्र/छात्राओं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच महेश मालवीय, उपसरपंच कैलाश सोलंकी भूतपूर्व सरपंच कालूसिंह धबाई, दुलेसिंह राजावत, राजेन्द्रसिंह राजावत, विक्रमसिंह तंवर, संतोष पाटीदार, महेन्द्र पण्डया, राहुल यादव भगवानदास कल्याणी, शिखर खाबिया, नवीन मुखिया, प्रायवेट स्कूल एसोसिएषन अध्यक्ष रामकृष्ण सिरिया, मोहन शर्मा, प्रदीप पोरवाल, अखिलेश शर्मा, अंकित पाटोदी, नवीन राठौड, रवि हिंडोलिया, हर्षवर्धन शक्तावत आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण अंचल के कई बच्चों ने अपने परिवार सहित मेले का आनन्द उठाया। इस आयोजन में क्रमश लोटस कान्वेन्ट स्कूल बंगरेड प्राचार्य राहुल कैलाशचन्द्र शर्मा, लोटस इंटरनेशनल स्कूल कानवन की प्राचार्या पूनम पंवार, लोटस इंटनेशनल स्कूल की प्राचार्या ललिता भाटिया, लोटस इंटरनेशनल स्कूल बडनगर के प्राचार्य सोनू श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आदर्षदीप सिंह राजावत ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।