युवाओं में भी देखा जा उत्साह, घर घर हो रहा अक्षत वितरण
सुसनेर। 22 जनवरी का दिन जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही सुसनेर नगरी भी राममयी होती नजर आ रही है। विभिन्न तैयारियों के साथ जिस प्रकार दीपावली के दिन का इंतजार करते है उसी प्रकार अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार किया जा रहा है। इस दिन को त्योहार के रूप में मनाए जाने के लिए नगर में घर-घर जाकर भक्त लोगों को राम मंदिर का आमंत्रण अक्षत भेंटकर दे रहे है। सोमवार को भी नगर के क्षेत्रों में पहुंचे भक्तों की टोली ने पूजित अक्षत घर-घर वितरित किए। पीले चावलों के साथ पहुंच रही टोली लोगों को राममंदिर के स्टिगर, फोटो सहित पत्रक भी भेंट कर रहे है। जिसमें श्रीराम मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। नगर की गली मोहल्लों के साथ, ग्रामीण क्षेत्र के हर घर लोगों को एक बार अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शनों हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। राममंदिर का आमंत्रण देने जाने वाली भक्तों की टोलियों को देख सुसनेर नगरी राममयी होती नजर आ रही है। 22 जनवरी को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं के मोबाइल में रामनाम की रिंगटोन से लेकर कॉलर ट्यून व धुन बजने लगी है। हजारों मोबाइलों पर सियापति राम, राम आएंगे, मेरी झोपड़ी के भाग, जय सियाराम और रामजी से कहना जय सियाराम गीत की रिंगटोन सुनने में आ रही है।