निगम के संसाधनों में शामिल एंटी स्मॉग गन से सफाई कार्य किया जा रहा हैं महापौर के निर्देश अनुसार शहर के डिवाइडर और मूर्तियों को धुलवाया गया*
दैनिक अवन्तिका
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए स्पिलिंकर मशीन (एंटी स्मोग गन) को नगर निगम के संसाधनों में शामिल किया गया है जिससे यह रोड़ पर एवं डिवाइड पर लगे पौधों की सफाई करने का कार्य करेगी मशीन का लोकार्पण मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किया गया था,उक्त मशीन का उपयोग नगर निगम द्वारा शहर के डिवाइडर मूर्तियां पेड़ पौधों को धोने में किया जा रहा है रविवार को महापौर मुकेश टटवाल के निर्देश अनुसार चामुंडा माता डिवाइडर,नानाखेड़ा डिवाइडर रोटरी एवं समुद्र मंथन की मूर्तियों की धुलवाई का कार्य स्वास्थ विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गय उक्त स्प्रिंकलर मशीन को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा 45 लाख रुपए की लागत से नगर निगम के संसाधनों में शामिल किया गया है इस मशीन में 6000 लीटर की क्षमता का टैंक है जिसके माध्यम से रोड़ पर लगे पेड़ पौधों की सफाई उद्यानों में लगी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई, डिवाइडर की क्लीनिंग का कार्य करेगीI इस दौरान वर्क शॉप के प्रभारी उमेश बेस उपस्थित रहे