महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ को सौंपी छात्रा से बदसलूकी की जांच -मामला विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययन शाला का

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला में पढ़ने वाली छात्रा
के साथ चार छात्रों द्वारा बदसलूकी और धमकी देने का मामला कुलपति के पास
पहुंचते ही मामले की जांच महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ समिति को सौंप दी गई
है। मामले की रिपोर्ट आने पर छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
मामला शुक्रवार को होना सामने आया है। विक्रम विश्वविद्यालय में बाहर से
आई छात्रा रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में रहती है और कृषि अध्ययनशाला में पढाई
कर रही है। परीक्षा के दौरान उसके साथ चार छात्रों ने बदसलूकी की और
धमकाया। छात्रा ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से
की। कुलपति ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को महिला उत्पीड़न
प्रकोष्ठ समिति की बैठक बुलाई को जांच सौंपी दी। समिति ने छात्रा से
चर्चा कर पूरी जानकारी ली है। संबंधित छात्रों को भी प्रोक्टॉरियल बोर्ड
की बैठक में बुलाकर पूछताछ की गई है। कुलपति प्रो. पांडे ने बताया कि
छात्रा की शिकायत मिलने के बाद जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर
छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और पुलिस कार्रवाई के लिये पत्र लिखा
जाएगा। एचओडी ने नहीं दिया ध्यान
छात्रा ने कुलपति को सौंपी लिखित शिकायत में बताया कि अध्ययनशाला के
छात्रों द्वारा की गई बदसलूकी और परेशान करने की शिकायत अध्ययनशाला के
शिक्षक और एचओडी राजेश टेलर को की गई थी। लेकिन उन्होने ध्यान नहीं दिया।
छात्रा ने परेशान करने वाले छात्रों के नाम भी शिकायत में लिखे है।