रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जन्मे बच्चों का नाम रखा राम
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 22 जनवरी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा दिन देश के लिये आस्था का सबसे बड़ा दिन रहा। 500 साल बाद अयोध्या में हुई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को हर कोई यादगार बनाना चाहता था। ऐसे में सोमवार को जन्म लेने वाले शिशुओं का नाम राम रखा गया।शासकीय चरक भवन में सोमवार दोपहर 1.20 मिनट पर ग्राम घौंसला के पास रहने वाली 22 वर्षीय सोना पति भगवानसिंह ने बालक को जन्म दिया। भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घर में आई खुशी के बाद परिवार ने चरक भवन में ही बालक का नाम राम रख दिया। भगवानसिंह ने बताया कि आज का दिन बहुत खासहै। भगवान राम मेरे अंगना आये है। वहीं सपना नाक की महिला ने सुबह 11.30 बालक को जन्म दिया था, परिवार ने बालक का नाम भी राम रखा। परिवार का कहना था कि आज के दिन बेटा हुआ है, वहीं अयोध्या में भगवान राम आये है। यह बहुत खुशी का पल है। चरक भवन में रविवार रात से सोमवार शाम तक 10 बालकोका जन्म हुआ है। अधिकांश परिवार ने अपने बच्चों को राम नाम दिया है। कुछबालिका भी जन्मी थी जिन्हे सीता नाम दिया जाना सामने आया है। प्रायवेट अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के नाम राम रखे गये है। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ परिवारों ने 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिये डिलेवरी आॅपरेशन से करवा कर अपने बच्चों का नाम भगवान रामलला के नाम पररखे है।