बाइक चोरी करने वालों बदमाशों से खुला मोबाइल झपटने का राज -शहर की पुलिस पहुंची चिमनगंज थाने, बाइक-मोबाइल जब्त
(उज्जैन) बाइक चोरी के मामले में चिमनगंज पुलिस को सफलता मिली है। बदमाशों से मोबाइल झपटने की वारदातों का खुलासा भी हुआ है। फिलहाल मामले में पड़ताल जारी है। बाइक बरामद होने पर शहर की पुलिस चिमनगंज थाने पहुंची थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने मोहननगर और तिरूपतिधाम में रहने वाले जीतू टन और यश उर्फ तोतू को हिरासत में लिया है। दोनों इंदौर के नाबालिग के साथ शहर
में बाइक चोरी और मोबाइल झपटने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 21 दिसंबर को नानाखेड़ा अर्चना अस्पताल के पास से मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहे डॉ. मनीष बाथम से झपटा गया मोबाइल और अन्य मोबाइल जब्त किये है। पूछताछ में उनसे चिमनगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई 2 बाइक के साथ अन्य क्षेत्र से चोरी की गई बाइके भी बरामद की गई है। तीनों लम्बे समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों के गिरफ्त में आने की खबर मिलते ही शहर के थानों की पुलिस चिमनगंज थाने पहुंच गई थी। लेकिन चिमनगंज पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में हुई वारदातों के संबंध में बदमाशों से पूछताछ में लगी थी। बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा वहीं मामले का खुलासा भी जल्द कर दिया जाएगा। संभावना है कि तीनों बदमाशों से जुड़े अन्य साथियों का पता चल सकता है, वहीं कुछ ओरवारदातों का सुराग भी मिल सकता है।