अर्णव व दीया बने एकल चैंपियन आदित्य, प्रणिल तथा प्रियंका राणा व प्रिशा शिंदे को युगल वर्ग का खिताब संगीता गजेन्द्र नागर
दैनिक अवंति(इंदौर) गैर वरीयता प्राप्त भारत के अर्णव पापरकर व दीया रमेश ने फाइनल मुकाबलों में उलटफेर करते हुए मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित व पाथ इंडिया प्रालि द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर इंदौर आईटीएफ जे-60 टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: बालक एकल व बालिका एकल का खिताब अपने नाम किया। युगल वर्ग में गैर वरीयता प्राप्त आदित्य मोर व प्रणिल शर्मा बालक वर्ग में तथा बालिका वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रियंका राणा व प्रिशा शिंदे चैंपियन बने। इंदौर टेनिस क्लब में खेली गई इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित टेनिस चैंपियनशिप के बालक एकल के खिताबी मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। गैर वरीयता प्राप्त अर्णव पापरकर ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त हितेश चौहान को 7-6(5), 6-0 से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। पहले सेट में अर्णव ने कढ़े मुकाबले में टाईब्रेक में सेट अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में हितेश अर्णव के सटीक खेल के आगे पूरी तरह नतमस्तक नजर आए। अर्णव ने हितेश की सभी सर्विस तोड़ दी और एक भी गेम नहीं जीतने दिया।
बालिका एकल के फाइनल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। छठीं वरीयता प्राप्त दिया रमेश ने तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की ही अमोदिनी नाइक को 7-6(1), 6-0 से हराकर टाइटल अपने नाम किया। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों ने एक-एक प्वाइंट के लिए काफी चुनौती पेश की, लेकिन दीया ने धैर्यपूर्ण खेल दिखाते हुए पहला सेट जीता। इसी जीत के साथ दीया दूसरे सेट में भी बड़े उत्साह के साथ उतरी और अमोदिनी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।टेनिस चैंपियनशिप के बालक युगल का खिताब मुकाबला काफी रोचक और संघर्षपूर्ण रहा। भारत के आदित्य मोर और प्रणिल शर्मा ने भारत के ही रियान शर्मा व समप्रित शर्मा को 5-7, 6-4, 12-10 से पराजित किया। पहला सेट रियान व समप्रित ने अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में वे गलतियां कर गए जिसका फायदा आदित्य व प्रणिल ने उठाया और मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। टाईब्रेक सेट में दोनों जोड़ियां काफी जोश और आक्रामक दिखी, लेकिन उम्दा सर्विस और नेट पर अच्छी पकड़ रखते हुए आदित्य व प्रणिल ने खिताब अपने नाम किया।बालिका युगल का खिताबी मुकाबला शीर्ष जोड़ी प्रियंका राणा व प्रिशा शिंदे तथा दूसरी वरीयता प्राप्त ईवा खुरुतलेवा व सिया महाजन के मध्य हुआ। जिसे प्रियंका व प्रिशा ने 7-6(6) व 6-2 से अपने नाम किया। शुरू से ही शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी प्रियंका व प्रिशा ने अपना दबदबा बनाए रखा और पहला सेट थोड़े संघर्ष के बाद अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी अमेरिकी-भारतीय जोड़ी ने अपनी पकड़ बनाए रखी और जीत हासिल उम्दा सर्विस और बेसलाइन शॉट खेलते हुए सेट और मैच अपने नाम किया।पुरस्कार वितरण भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर, मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, इंदौर टेनिस क्लब के ट्रस्टी बीएस छाबड़ा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य रैफरी सुश्री गीतिका पाल भी उपस्थित थी। संचालन अर्जुन धूपर ने किया।