मारपीट करने वाले टोल कर्मियों की फुटेज से होगी पहचान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौररोड टोल नाके पर कार चालक के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारियों का फुटेज सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान शुरू कर दी है। संभावना है कि कर्मचारी जल्द हिरासत में होगे। मामले में कार चालक ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। वल्लभनगर मकान नबंर 204 में रहने वाला शैलेन्द्र पिता मांगूसिंह पंवार 28जनवरी की सुबह कार से इंदौर जाने के लिये निनौरा टोल नाके पहुंचे थे।जहां निकलने की बात पर टोल कर्मियों से उनका विवाद हो गया था। जिसकेबाद तीन से चार कर्मचारियों ने मिलकर शैलेन्द्र के साथ मारपीट कर दी थी।मामला नानाखेड़ा थाने पहुंचने पर पुलिस ने शैलेन्द्र की शिकायत पर अज्ञातकर्मचारियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया था।पुलिस टोल पर जांच के लिये पहुंची थी। इस दौरान फुटेज देखे गये, जिसमेंमारपीट की घटना कैद होना सामने आई। कैमरे में मारपीट करने वाले भी दिखाईदिये। जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिये टोल कंपनी से जानकारी ली गई है।पुलिस के अनुसार जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।