अंतर्राष्ट्रीय पोरवाड़ दिगम्बर जैन सामाजिक मंच के मंडलेश्वर जोन द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया।
महेश्वर । अंतर्राष्ट्रीय पोरवाड़ दिगम्बर जैन सामाजिक मंच के मंडलेश्वर जोन द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया. वरिष्ठ जन हमारे समाज के मजबूत आधार स्तम्भ है.जिनके मार्गदर्शन में हम और हमारा समाज निरंतर प्रगतिशील है।मंच के मंडलेश्वर झोन की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा जैन एवं सांस्कृतिक सचिव ईशिका जैन ने बताया कि समाज के वरिष्ठ श्रीमती ऋषामती स्व. सुरेशचंद जी जैन मंडलेश्वर एवं श्री नेमीचंद जी स्व. लक्ष्मीचंद जी जैन मंडलेश्वर का उनके घर जाकर श्रीफल, माला पहनाकर एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया।मंच के मंडलेश्वर झोन के अध्यक्ष शुभम जैन एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन ने बताया कि हमारे समाज के वरिष्ठ जन हमारे प्रेरणास्रोत हैं।
हमारा समाज इनके मार्गदर्शन से चहुमूँखी प्रगति कर सकता है. हमें हमारे वरिष्ठ जनों को प्यार, अपनत्व एवं सम्मान देना चाहिए।मंच के सचिव नयन जी जैन एवं महिला सचिव सुप्रिया जैन ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया।इस अवसर पर मुख्य कार्यकारिणी के डॉ. समकित जैन, कपिल जैन, मंडलेश्वर झोन के कोषाध्यक्ष नीतीश जैन, कार्यकारी सदस्य, श्रीमती सारिका जैन, श्रीमती निधि जैन, पुष्पेंद्र जैन, अनिता जैन एवं समाज जन उपस्थित थे।मंच सदैव इसी तरह समाज के हर क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभाएगा चाहे वह सम्मान का विषय हो, मुनि सेवा हो, असक्षम परिवार के लिए शिक्षा या चिकित्सा की व्यवस्था करनी हो मंच हमेशा तत्पर रहेगा।
मंच के अध्यक्ष समीर जैन ने इस अवसर पर सभी समाज जनो से अनुरोध किया है की आप सभी मंच के सदस्य बने एवं अपील की है की शिक्षा दान हेतु 1Rs. प्रतिदिन की योजना से जुड़े ।