सी. एम. राईज विद्यालय में संस्कारों का आयाम
बड़नगर। सी. एम. राईज विद्यालय में कक्षा-12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह मनाया गया साथ ही संस्कार की नई श्रृंखला में मातृ-पितृ वंदन समारोह में बच्चों द्वारा अपने माता-पिता का स्वागत कर उनके चरणों का प्रक्षालन किया गया। जिसमें माता-पिता ने अत्यंत भावुक होकर आशीर्वाद दिया ओर वे अपनी अश्रुधारा को नहीं रोक पाये।
इस कार्यक्रम में मंचासीन कार्यक्रम प्राचार्य कृष्णदास बैरागी, पूर्व प्राचार्य सुनील अग्रवाल, उपप्राचार्य धमेन्द्र जोशी, मिड़ील प्राचार्य संगीता पाल, प्राइमरी एच.एम. राजेश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक सचिन श्रीवास्तव, मनीष चावड़ा, जितेंद्र वर्मा, जगदीश सोलंकी, राधेश्याम परमार, देवेंद्र शर्मा, संजय चोरसिया, आशुतोष आचार्य, कौशल्या जायसवाल, अर्चना शर्मा, नुरजहा शेख, नीलिया स्वर्णकार सहित संस्था के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के सूत्रधार अतिशय जैन थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति चन्द्रावत व विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।