दिशा विकास हाईस्कूल में पुरस्कार वितरण का आयोजन

महिदपुर। विगत दिवस स्थानीय दिशा विकास हाई स्कूल में शिक्षाविद्् अशोक चैबे एवं श्रीमती मनीषा परुलेकर, एवं परुलेकर परिवार के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण का गरिमामय आयोजन हुआ। अध्यक्षता आर.सी.मिश्रा तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नूतन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा फैन्सी ड्रेस की भी रंगारंग तथा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। जूनियर वर्ग में कक्षा प्रथम के छात्र शिव्यांश कोष्टा को प्रथम पुरस्कार (प्रधानमंत्री श्री मोदी का अनुकरण) तथा कक्षा 6 टी की छात्रा कु. सोफिया शाह को सीनियर वर्ग में रानी लम्बीबाई के रुप में प्रथम पुरस्कार दिया गया। छात्र शिव्यांश के मेकअप ने उपस्थित सभी अतिथियों, पालकों, छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण के बाद मीनल राठी ने आभार व्यक्त किया। जानकारी अभिषेक मिश्रा ने दी।