ेसरा मे श्री देवनारायण की मूर्ति की स्थापना
चन्देसरा। स्थानीय ग्राम मे भगवान देवनाराण यजी की मूर्ति की स्थापना हेतु विशेष हवन यग्य अनुष्ठान कर मन्दिर परिसर से कलश एवम् धर्म ध्वजा का चल समारोह निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान सरपँच पदमसिह पटेल एवँ वसूली पटेल जगदीशचन्द्र पटेल के सानिथ्य मे धर्मप्राण ने उत्साह पूर्वक बड़ी सख़्या मे भाग लिया तत्पश्चात भगवान श्री देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतीष्ठाकर स्थापित की गई तथा प्रसादी वितरण किया।