राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं प्रवेश हेतु आयोजित हुई कार्यशाला

शाजापुर। कॉलेज चलो अभियान के तहत बीकेएसएन कालेज के डॉ अरुण कुमार बोड़ाने, डॉ वीपी मीणा एवं डॉ दिनेश निंगवाल गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्योति नगर पहुंचे। यहां बोड़ाने ने विद्यार्थियों को पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ मीणा ने एनसीसी एवं डॉ निंगवाल ने एनएसएस सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही डॉ एसके तिवारी ने महाविद्यालय की जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए अधिक से अधिक प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। संचालन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक रविन्द्र महिवाल ने किया तथ आभार योगेश भावसार ने माना। कार्यक्रम के दौरान प्रतीक शर्मा एवं विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।