विधायक ने ली महाविद्यालय के स्टॉफ की बैठक
शाजापुर। बीकेएसएन शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को शाजापुर विधायक अरूण भीमावद ने स्टॉफ के साथ परिचयात्मक बैठक की और महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक के पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में विधायक भीमावद का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया, इसके बाद विधायक ने महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ से परिचय लेकर महाविद्यालय में अच्छे वातावरण बनाए रखने एवं महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं तथा विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। विधायक ने महाविद्यालय के नवीन भवन सहित अन्य सुविधाओं के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर स्टॉफ मौजूद रहा।