दो मुंह वाले सांप का व्यापार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के थाना देहात ब्यावरा द्वारा भोपाल रोड टोल प्लाजा के पास 2 व्यक्ति बेग में चकलोंन दो मुँह वाले सांप का सौदा करने के लिए खड़े थे। उप निरीक्षक संदीप सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ भोपाल रोड स्थित घटनास्थल पहुंचे जहां दो व्यक्ति हाथ में बेग लिए खड़े दिखाई दिए जिनको घेराबंदी कर पकड़ा और बैग चेक करने पर उसमें दो मुंह वाला चकलोंन सांप था आरोपी राहुल गौड़ एवं भंवर मीना को थाने लेकर आये एवं वन संरक्षक अधिनियम की धारा 9, 39, 48, 51, 52 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर प्राप्त दिशा निदेर्शों के फलस्वरूप पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्र. 21/24 वन संरक्षक अधिनियम की धारा 9, 39, 48, 51, 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। साथ ही दो मुंह वाले सांप का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत न्यायालय से अनुमति के पश्चात आगामी कार्यवाही की जाएगी।