चेन चुराकर भागे महिला-पुरूष पुलिस गिरफ्त से दूर
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स पर शुक्रवार दोपहर महिला-पुरूष ग्राहक बनकर पहुंचे थे और सोने की तीन चेन चुराकर बाइक से भाग निकले थे।दोनों के फुटेज भी सामने आये थे। लेकिन 24 घंटे बाद भी दोनों पुलिस कीगिरफ्त में नहीं आ सके। खाराकुआं पुलिस ने शनिवार को मामले में प्रकरण
दर्ज कर लिया। चोरी हुई चेन की कीमत 3 लाख रूपये होना सामने आई है। दोनों महिला-पुरूष गुना में भी वारदात को अंजाम दे चुके थे। वहीं शुक्रवार को
उन्होने फ्रीगंज और लखेरवाड़ी की कई दुकानों पर वारदात का प्रयास भी किया था।