स्वर्गीय जगदीश चामट मांडवी का अन्नदान पगडी कार्यक्रम संपन्न हुआ
मनावर – ग्राम मांडवी मे जनपद पंचायत मनावर की उपाध्यक्ष श्रीमती दक्षा पाटीदार के ससुर संतोष महेश केपिता लव कुश के दादाजी एवं रामेश्वर शांतिलाल धनश्याम के बडे भाई स्वर्गीय जगदीश चामट का आज अन्नदान पगडी का कार्यक्रम मांडवी मे संपन्न हुआ स्वर्गीय जगदीश चामट का स्वभाव सरल एवं धार्मिक प्रवृत्ति के थे उन्होंने अपने जिवन काल मे लगभग 50 वर्षों से माँ नर्मदा का स्नान प्रतिअमावस्या कर पुजा पाठ मे करते थे ।अखरी समय भी माँ नर्मदा मे स्नान कर इलाज के लिए इंदौर पहुंचे थे । पगड़ी कार्यक्रम मे उनके भाई पुत्र पोतो द्वारा सामाजिक धार्मिक संथाओ मे दान राशि मांडवी पंच संथा समिति सदस्यों को दानस्वरूप भेट की।
11000 श्रीराम भंडारा मांडवी राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा 11000 हनुमान जयंती फंड मांडवी 11000 शिव मंदिर हवन मांडवी 5100 मां नर्मदा मंदिर मलवाड़ा 5100 सदाव्रत फंड पिपलिया 5100 का अन्नकुट प्रसादी मांडवी 3100 गौशाला निंबोल 5100 रोटी बैंक मनावर 5100 अजीत जैन मित्र मंडल बडवानी 5100 बाल गृह अनाथ आश्रम सिलकुआ 5100
श्रीराम उत्सव 22 जनवरी मांडवी 11000 रामेश्वर चामट द्वारा राशि भेंट की। पाटीदार बैक बीमाराशि 30500 का चेक बैक संचालन समिती सदस्य तहसील अध्यक्ष देवराम बडवाला मोहन सुपर हिरालाल सन सुरेश गढीवाला रामेश्वर एडवोकेट देवराम डोगरगांव देवदास देवला देवराम भरडपुर द्वारा चेकराशि परिवार को भेट की। कार्यक्रम मे 78 गांव के पाटीदार समाजजन शिक्षाविभाग जनपद पंचायत मनावर के अधिकारी कर्मचारी विधायक ङाँ हिरालाल अलावा पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल शामिल होकर मंत्रोच्चारण के साथ ,उपस्थित पाटीदार समाज पदाधिकारी समाजजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की शौकसभा का संचालन महेंद्र सर मांडवी ने किया ।