छात्रों को करवाया कालेज का भम्रण
सुसनेर। शैक्षणिक व्यवसायिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुसनेर के कक्षा 9वी 10वीं 11वीं में अध्यनरत आईटी ट्रेंड के छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज आगर का भ्रमण करवाया गया( संस्था के प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार व गिरिराज पाटीदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया ,दल में शामिल आईटी शिक्षक जगदीश पाटीदार एवं विनोद पाटीदार के नेतृत्व में दल ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में विभिन्न कक्षाओं एवं तकनीकी जानकारी प्राप्त की। कॉलेज की श्रीमती शीतल जैन द्वारा बच्चों को पॉलिटेक्निकल शिक्षण विषय की जानकारी प्रदान की गई, इस अवसर पर शाला के शिक्षक पीयूष शर्मा द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। संस्था के 50 विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता की। इस अवसर पर शाला के शिक्षक अनिल शर्मा, पीरूं लाल खटीक, पुनीत शुक्ला एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।