यात्रियों के साथ ट्रेनों में सवार हो रहे चोरी करने वाले बदमाश -वृद्धा का मंगलसूत्र हुआ गायब, ट्राली बेग और पर्स भी चोरी

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। पुलिस ने एक बार फिर वाहन चैकिंग अभियान की शुरूआत कर दी है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पार्इंट लगाकर चैकिंग की जा रही है। बीती शाम शहर में चैकिंग पार्इंट पर 19 वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने 6 हजार 900 रूपये समन शुक्ल वसूल किया। एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था का सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिये चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें तीन सवारी के साथ बिना हेलमेट, बिना नबंर प्लेट और माडिफाईड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। वाहन चैकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग भी लगातार जारी है और खुले में शराब का सेवन करने वालों के साथ संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में तराना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को और भाटपचलाना पुलिस ने चार युवको को जुआ खेलते हिरासत में लिया और आबकारी एक्ट के साथ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया उज्जैन। ट्रेनों में एक बार फिर से यात्रियों के साथ वारदात होना सामने आने लगा है। पिछले 2 दिनों में तीन ट्रेनों से लाखों का सामान चोरी होना सामने आया है। जीआरपी ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की है।बताया जा रहा है कि शनिवार को बहादूरगंज उज्जैन की रहने वाली वृद्धा राधा पति बिहारीलाल पाटीदार 65 वर्ष सुबह 7 बजे सिहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम जाने के लिये इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। भीड़ में अज्ञात बदमाशों ने उनका एक तोला वजनी मंगलसूत्र गायब कर दिया। वृद्धा को मंगलसूत्र चोरी होने का पता चला तो सिहोर से लौट जीआरपी को शिकायत की। पुलिस ने आवेदन पर मामला जांच में लिया है। इस बीच रविवार को भगत की कोठी  बिलासपुर से उज्जैन ट्रेन में देवास से सिद्धार्थ पिता रविकांत मिश्रा सवार हुआ था। उज्जैन आने से पहले उसका ट्राली बेग चोरी हो गया। जिसमें 18 हजार रूपये नगद और सोने की चेन के साथ सामान रखा हुआ था। यहीं नहीं जयपुर-भोपाल ट्रेन में उज्जैन की दुर्गा कालोनी में रहने वाला प्रमोद पिता ब्रजकिशोर शर्मा अपनी पत्नी के साथ सवार हुआ था। जिसकी पत्नी का पर्स बदमाश चुराकर ले गये। पर्स में 4 हजार रूपये से अधिक नगद और मोबाइल रखा था। 2 दिन में हुई तीन वारदातों में लाखों का माल चोरी होने से पहले भी ट्रेनों में यात्रियों के साथ वारदात हो चुकी है। वारदात करने वाले एक स्टेशन से सवार होते है। दूसरा आने से पहले वारदात कर उतर जाते है। जिसके चलते बदमाशों का पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
इधर यात्री का मोबाइल हुआ चोरीसागर का रहने वाला कैलाश पिता रामसिंह अहिरवार रविवार को उज्जैन आया था उसे रात में वापस लौटना था, रेलवे स्टेशन आने पर ट्रेन में देरी होने पर वह प्लेटफार्म पर सो गया। कुछ देर बाद नींद खुली तो जेब में रखा सेमसंग कंपनी का मोबाइल चोरी हो चुका था। जीआरपी के पास मामला पहुंचने पर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।

You may have missed