हर घर सोलर अभियान की शुरुआत
इंदौर । स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर को सोलर सिटी के रूप में पहचान दिलवाने के लिए मंगलवार से हर घर सोलर अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान को सौर मित्र अभियान का नाम दिया गया है..स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इस अभियान के तहत अगले दो माह में शहर के 25 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा से बिजली तैयार करने के संयंत्र लगाने की तैयारी में है..रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए अभियान को शुरू किया गया..जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी एमआईसी सदस्य,पार्षद और अधिकारी मौजूद थे..अभियान के पहले सबसे पहले चरण में, सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट के शुभारंभ के साथ ही निगम कोड की घोषणा की गई है।
इसके तहत, उपभोक्ता संकल्प पत्र भरकर सौर ऊर्जा से जुड़ सकेंगे। यह पहल लोगों को अपने घरों में सौर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखती है और इसके साथ ही स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के अनुसार इंदौर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। निगम ने तीन साल के भीतर 300 मेगावॉट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें शहर में मौजूद 41 मेगावॉट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्रों को और बढ़ाया जाएगा।इससे इंदौर में वर्तमान में ऊर्जा संयंत्रों की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।इस प्रोजेक्ट में, निगम ने सोलर ऊर्जा स्विच करने के लिए उपभोक्ताओं को सहयोग प्रदान करने के लिए बार कोड तय किया है जिसे स्कैन करके वे आसानी से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा, बिजली विभाग के माध्यम से भी उपभोक्ता सौर प्लांट लगवा सकते हैं, जिससे उन्हें बचत होगी और पांच साल में इस निवेश की लागत वसूल हो जाएगी।निगम ने सौर ऊर्जा के विकास के लिए तीन चरणों का प्लान बनाया है, जिसके अनुसार मई 2024 तक 90 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा, मार्च 2025 तक शहर में कुल 200 मेगावॉट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे और मार्च 2026 से मार्च 2027 तक और 100 मेगावॉट के प्लांट लगाए जाएंगे। इस प्रमुख योजना के माध्यम से इंदौर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी..जबकि बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सभी को सोलर सिटी के संबंध में शपथ दिलवाई ।