हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में

इंदौर।  हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना के बाद इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। आशीष सिंह ने इंदौर के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करें। निर्देश दिए गए हैं कि पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित होनी चाहिए। कलेक्टर के इस निर्देश का असर भी दिखाई दे रहा है..दरअसल हरदा हादसे ने पूरे मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है..।

इस हादसे के बाद पटाखा गोदामों की जांच पड़ताल भी युद्ध स्तर पर शुरू की गई है..इंदौर में पुलिस और जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन संयुक्त रूप से पटाखा गोदामों की जांच का अभियान चलाया..इस दौरान जिला प्रशासन की टीम राऊ क्षेत्र में पहुंची और गोदामों की जांच शुरू की..इस दौरान सुरक्षा मानकों को भी परखा गया..इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम राकेश परमार ने पटाखा गोदामों की जांच की..इस अभियान के दौरान गोदामों को सील करने की कार्रवाई भी की गई..कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ किया है कि अब पटाखा संबंधी मामलों में सुरक्षा संबंधी नए मानक तैयार किए जाएंगे..इसी आधार पर पटाखा व्यापार संचालित हो सकेगा ।