मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ

दैनिक अवंतिका  उज्जैन,  वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है और पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत से लेकर मध्य प्रदेश तक बना हुआ है। इसके चलते हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है।दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक द्रोणिका बनी रहने से अरब सागर से कुछ नमी मिलने लगी है जिससे जबलपुर संभाग के जिलों में बादल रह सकते हैं। कैसा रहेगा फरवरी का दूसरा-तीसरा सप्ताहमध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक ,  अगले हफ्ते 13 और 14 फरवरी को हवाओं का महाराष्ट्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है और उड़ीसा में उच्च दबाव का क्षेत्र बन रहा है, ऐसे में ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल छा सकते हैं और कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। फरवरी के आखिरी सप्ताह यानि 15-20 फरवरी के बाद फिर रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री तापमान की वृद्धि होगी। खास करके राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी मौसम में तापमान बढ़ेगा।

You may have missed