बिना लाइसेंस दुकान से बेच रहा था पटाखे
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) हरदा फटाका फैक्ट्री में हुई आगजनी के बाद विस्फोटक घटना सामने आई थी जिसमें 12 लोगों की मौत और 200 लोग से अधिक घायल हो गए थे। घटनाक्रम के बाद प्रदेश के सभी जिलों में पटाखा गोदाम और दुकानों की पुलिस और प्रशासन की टीम में जांच शुरू की थी। नागदा पुलिस की जांच में ग्राम रतनयाखेड़ी में सांवरिया फायरवर्क्स पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचे जा रहे थे। पुलिस ने दुकान संचालक गुलाब पिता रमेश चंद्र सांवरिया निवासी गुलाब बाई कॉलोनी की दुकान सील करने के साथ उसे हिरासत में लिया और मामले में धारा 286 भादवी के साथ 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 में प्रकरण दर्ज कर लिया। हरदा हादसे के बाद से पूरे जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम दो दिनों से पटाखा गोदाम और दुकानों की जांच में लगी हुई है। सभी को सुरक्षा के इंतजाम करने की हिदायत दी जा रही है और बिना अनुमति कारोबार करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।