पेट्रोल पंप महिलाकर्मी की शिकायत पर दर्ज हुआ प्रकरण
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) देवास रोड लंगर पेट्रोल पंप पर 29 जनवरी की सुबह तेजगति से दौड़ती कार अनियंत्रित होने के बाद पेट्रोल मशीन के प्लेटफार्म पर चढ़ गई थी। महिला कर्मी प्रेमलता पति जितेंद्र मेहरा 48 वर्ष निवासी चंबल सागर कॉलोनी नागदा गंभीर घायल हो गई थी। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर प्रेमलता ने माधव नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और बताया कि कार चालक को रोकने का कहा था तो उसने बोला था कि ऐसे ही कर चलता हूं। पुलिस में मामले में धारा 279, 337 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। गौरतलब हो की घटनाक्रम सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी उसे दौरान कार चालक और उसका साथी नाबालिक होना सामने आए थे। महिला कर्मी को टक्कर मारने के साथी पेट्रोल पंप पर लगे उपकरण और संसाधन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने कार जप्त कर ली थी और शिकायत दर्ज होने का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस ने घायल पेट्रोल पंप महिला कर्मी के बयान दर्ज कर लिए थे लेकिन शिकायत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दर्ज की गई है।