क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर सट्टा अंक लिखने वालों को पकड़ा -तराना में देर शाम कार्रवाई, 18 हजार और 6 मोबाइल जप्त

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मकान में छुपकर सट्टा अंक लिखने वालों को गुरूवार शाम क्राइम ब्रांच ने तराना पहुंचकर पकड़ा। मकान में लंबे समय से कुख्यात सट्टा खाईवाल साथियों के साथ अवैध काम कर रहा था। टीम ने नगदी के साथ मोबाइल और सट्टा अंक लिखी पर्ची बरामद की है।तराना तहसील के हाटपुरा में किशन पिता नारायण बागरी के मकान में सट्टा अंक लिखने की खबर क्राइम ब्रांच को मिली थी। शाम को आईपीएस राहुल देशमुख के नेतृत्व में सायबर प्रभारी प्रतिक यादव और टीम ने तराना पहुंचकर दबिश मारी। मकान से किशन बागरी के साथ राजेश परमार, त्रिलोक मालवीय,  रफीक मुल्तानी, भगवान प्रजापत सट्टा अंक लिखते मिल गये। सभी को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 18 हजार 420 रूपये नगद, 6 मोबाइल फोन, लाखों का हिसाब लिखी पर्ची बरामद की गई। सभी को तराना थाने लाया गया और मामले में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार सट्टा खाईवाली का मुख्य आरोपी किशन बागरी उर्फ काका है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। कुछ साल पहले क्राइम ब्रांच ने उसके यहां दबिश देकर बड़े सट्टा कारोबार का खुलासा किया था। किशन बागरी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया था और उसके मकान के अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी।