उज्जैन : इंदौर से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट चालू करने की मांग
इंदौर । दोनो धार्मिक शहर को जोड़ने के लिए इन्दौर से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट चालू होना चाहिए, इसके किए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह परिहार द्वारा एक पत्र लिख कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की गई है की उज्जैन – ओंकारेश्वर -इन्दौर को पर्यटन दृष्टि से बहुत बड़ा महत्व हैं इसके किए अब जरूरी हो गया है की इन्दौर से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट चालू की जाए। ट्रैवल एक्सपर्ट अंकित डड्डा ने बताया महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन धार्मिक पर्यटन एतिहासिक बूम पर चल रहा है इसी तर्ज पर और अच्छे से सुविधाएं बढ़ाई जाए इसके लिए अब जरूरी हो गया है की इन्दौर से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट चालू की जाए जिससे देश विदेश के पर्यटक आ जा सके और मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाया जा सके अभी इन्दौर से अयोध्या के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट नही होती वाया दिल्ली या लखनऊ है और मध्यप्रदेश में इन्दौर सबसे बड़ा एयरपोर्ट एक ही है जहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा है।
धार्मिक टूरिज्म महाकाल मन्दिर, ओंकारेश्वर, बंगला मुखी नलखेड़ा,पशुपति मंदिर मंदसौर, देवास टेकरी, जैन मन्दिर, खजराना मन्दिर इन्दौर ये सब आपस में एक दूसरे से जुड़े धार्मिक पर्यटन है जहा लाखो पर्यटन आते है ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन द्वारा भी केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया को अवगत कराया जा रहा है।