आवारा कुत्तों के हमले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने निगम परिषद की मीटिंग में किया हंगामा
भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग में हंगामा कर दिया। आईएसबीटी स्थित सभागृह में चल रही मीटिंग में विपक्ष आवारा कुत्तों के मामले में चर्चा करना चाह रहा है। उन्होंने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की आसंदी भी घेर ली। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर पर भेदभाव का आरोप लगाया। मीटिंग की शुरुआत में ‘जय श्रीराम’ के नारे भी गूंजे।
मीटिंग आधे घंटे की देरी से सुबह 11.30 बजे शुरू हुई। वही आज साल का 2024..25 का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा यह करीब 900 करोड़ रुपए का होगा मी में मंजूरी के बाद नर्सिंग होम और अस्पताल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस का प्रस्ताव मीटिंग में रखा जाएगा।