धार्मिक स्थलों के आसपास सक्रिय बदमाशों की गैंग महाकाल दर्शन करने आये 2 श्रद्धालुओं की कार के फोड़े कांच -आभूषणों, मोबाइल और नगदी से भरे पर्स चोरी कर भागे

दैनिक अवंतिका उज्जैन । महाकाल दर्शन के लिये इंदौर और नलखेड़ा से कार में सवार होकर आये 2 परिवारों के साथ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों परिवारों की कार के कांच फोड़कर उसमें रखे पर्स चोरी किये गये है। महाकाल क्षेत्र में हुई वारदात से पहले बदमाशों ने मंगलनाथ मंदिर के पास रविवार दोपहर भोपाल के श्रद्धालु की कार का कांच फोडकरÞ 2 पर्स चोरी किये थे।
महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन के लिये देशभर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम बना हुआ है। प्रतिदिन लाखों की हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे है। इंदौर के कैलाश मार्ग गीता भवन थाना पलासिया क्षेत्र से नरेश पिता रामकुमार गुप्ता 63 वर्ष परिवार के साथ फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 09 सीझेड 7172 से आये थे। हाटकेश्वर मंदिर के समाने श्री महाकाल पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद शाम 7.45 पर दर्शन के लिये गये। 9.45 बजे वापस लौटे तो पार्किंग में खड़ी कार का साईड कांच फूटा मिला। सीट पर रखा पर्स गायब था। जिसमें 2 मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र जिसमें डायमंड लगा पेंडिल, रखा था। पर्स के साथ 2 बेग भी नहीं थे। श्री महाकाल वाहन पार्किंग में हुई चोरी से कुछ देर पहले 6.30 से 9 बजे के बीच बदमाशों ने चारधाम पार्किंग जयसिंहपुरा में पियुष पिता कैलाशचंद्र शर्मा 36 वर्ष निवासी हनुमान मंडी नलखेड़ा की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू ई 3526 का कांच फोड़कर उनकी पत्नी का पर्स चोरी कर लिया था। जिसमें सोने की अंगूठी पुखराज और 2 मोती के एक माणिक्य लगी, सोने का मंगलसूत्र, सात हजार रूपये नगद चोरी कर लिये थे। दोनों मामले महाकाल थाने पहुंचने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
भोपाल के मीडियाकर्मी के साथ हुई थी वारदात
रविवार दोपहर को भोपाल से आये इलेक्ट्रानिक चैनल के एसोसिएट एडिटर गिरीश भटेले परिवार के साथ मंगलनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होने अपनी मारूति बलेनो कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 3656 मंदिर के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। 45 मिनट बाद जब दर्शन कर लौटे तो कार का कांच फूटा मिला था। उनकी पत्नी आरती और साले की पत्नी शिवानी के पर्स चोरी हो चुके थे। जिसमें नगदी के साथ 2 कीमती मोबाइल और दस्तावेजों में ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड रखे थे। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया था। लेकिन सोमवार शाम तक तीनों वारदातों में पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया था।
धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार वारदात
धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ बदमाशों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। महाकाल मंदिर, चारधाम मंदिर, हरसिद्धी मंदिर के साथ रामघाट पर श्रद्धालुओं के साथ लगातार वारदात हो रही है। यहीं नहीं कालभैरव मंदिर और मंगलनाथ मंदिर के आसपास भी बदमाश सक्रिय बने हुए है। बदमाशों के गिरोह में महिला और बच्चे भी शामिल है। जो श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ मंदिरों में प्रवेश कर जाती है और वारदात को अंजाम देती है। पिछले माह चिमनगंज पुलिस ने बाहर से आये श्रद्धालु का हजारों रूपयो से भरा पर्स चोरी होने पर 2 महिलाओं को मंगलनाथ मंदिर से पकड़ा था। पूर्व में चेन चुराने वाली महिलाएं भी पकड़ी जा चुकी है। लेकिन श्रद्धालुओं के साथ वारदात कम नहीं हो रही है।