मोबाइल गुम होने पर दो भाईयों के बीच हुआ झगड़ा शासकीय विद्यालय के रसोईघर में चोरी की वारदात
दैनिक अवंतिका उज्जैन। झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ी में रहने वाले रमेश पिता अमरा बागरी 35 वर्ष का मोबाइल गुम होने की बात पर बडेÞ भाई शंकर बागरी 40 वर्ष से विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भाई झगड़ा करने पर उतारू बने रहे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज किया है। दोनों को फिलहाल जमानत पर छोड़ा गया है। मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगाा।
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम रूणजी में बीती रात बदमाशों ने शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, डेढ से दो क्विंटल गेहूं, किराना सामग्री के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह वारदात का पता चलने पर शिक्षक जगदीश पिता दरयावसिंह मालवीय ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि स्कूल में चोरी की वारदात को आसपास के बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है।