रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इंगोरिया। गुणवतापूर्ण शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास किया जा सकता है एवं आगे चलकर बहुमुखी प्रतिभा वाले विद्यार्थी श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। उक्त विचार सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सूचना आयुक्त डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने शैल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान व्यक्त किए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि यदि भारत का सर्वांगीण विकास कर उसे विश्व गुरु बनाना है तो विद्यार्थियों को तनाव मुक्त बहुमुखी शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि सरोज त्रिवेदी, रूपकुंवर शर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उमराव सिंह, सरपंच रवि त्रिवेदी, पूर्व प्राचार्य अक्षय आचार्य एवं विद्यार्थियों के माता-पिता ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव शिक्षक फरहा रोशनी, दीप्ति गुप्ता ने किया। विद्यार्थियों ने जल बचत, नैतिक शिक्षा, सांस्कृतिक मूल्यों एवं देश भक्ति आधारित विभिन्न नृत्य एवं गीतों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सत्र 2022-23 की विभिन्न कक्षा में श्रेष्ठ प्रथम स्थान रखने वाले विद्यार्थियों नेहा जाट, प्रिंस परमार, जोया मंसूरी, कर्तव्य प्रजापति, वंदना शर्मा, विनायक त्रिवेदी, ऋषिका परमार, वंदना आंजना, वेदिका दवे, नैना राठौर, अथर्व दवे, तनिशा पोरवाल एवं फैजान खान को पुरस्कृत किया गया। संचालन विद्यालय के विद्यार्थी श्रद्धा पटेल, दिव्यांशी राठौर, तनीषा पोरवाल एवं शुभम आजना ने किया।

You may have missed