दिल्ली जा रहे किसानों को उज्जैन भेजा… बोले- भोपाल में हमें जबरदस्ती उतारा
उज्जैन। किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहा है कर्नाटक के 50 से ज्यादा किसानों को भोपाल से उज्जैन भेजा गया है यहां किसानों ने बताया कि भोपाल में रात करीब 3:00 बजे पुलिस ने हमें हिरासत में लिया और वहां से जबरदस्ती उज्जैन के लिए ट्रेन में बैठाया और रवाना किया इधर किसानों के रेलवे स्टेशन पहुंचते ही। रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ।
दिग्विजय ने कहा- घबरा क्यों रहे PM, CM..वादे पूरे करो मोदी जी आपकी गारंटी का सवाल हैं ..
वही इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किसानों को रोकने और महाकाल दर्शन के बहाने उज्जैन ले जाने पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है और कहां है कि बीजेपी पीएम और सीएम आखिर क्यों किसानों से घबरा रहे हैं। मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे पूरे नहीं हुए हैं इसके लिए यह आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है वादे पूरे करो मोदी जी आपकी गारंटी का सवाल है। भोपाल में रविवार रात उतारे गए किसानों को 1 दिन के लिए पहले मैरिज हॉल में रखा गया था जहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की थी एमपी में नर्मदा पुरम जबलपुर ग्वालियर सहित कई जिलों में किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी