जाटपुर की पावन धरा पर प्रथम पाठोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित होगा
मनावर। एक मंदिर है विशाल प्रभु श्री राम का उसी राम मंदिर की पावन धरा के प्रथम पाठोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय जागरण कार्यक्रम में भारतीय सनातन संस्कृति एवं सभ्यता पुन: स्थापित करने का प्रयास करने वाले एवम राष्ट्र की सुरक्षा के लिए त्याग और समर्पण रखने वाले श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी द्वारा राष्ट्र की गौरव कथा का व्याख्यान का स्मरण करायेंगे ।राष्ट्र का प्रथम कार्यक्रम 22 जनवरी अयोध्या में राघवेंद्र सरकार रघुवंश रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पश्चात यह दूसरा राष्ट्रीय कार्यक्रम सनातनी बन्धुओ का है जो 14 फरवरी को मप्र के धार जिले की मनावर तहसील के ग्राम जाटपुर के पाटीदार समाज द्वारा होगा। पाटीदार समाज मूलत: सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशज है । सनातनी बन्धुओ द्वारा विशाल पैमाने पर तैयारी चल रही है।
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करने एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के संबंध में भी व्याख्यान होंगे।अयोध्या मे कार सेवा मे भाग लेने वाले कार सेवक श्री टीकम भाई साद एवम सुरसिह कनेल का सम्मान होगा।
उक्त जानकारी जाटपुर पाटीदार समाज द्वारा दी गई।
रिपोर्ट कोशिक पंडित