ंबेटियों ने मिलकर शुरू करी लाडली बेटी चाय स्टोल
ब्यावरा। ब्यावरा शहर में जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों का ओटला के द्वारा बेटियों को लाडली बेटी चाय का स्टॉल शुरू कराया गया अब बेटियां भी अपना स्वरोजगार कर पायेगी ओर लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगी, ओटले के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि खुशियों का ओटला एक ऐसी सामाजिक संस्था है जहाँ हम जरूरतमंद लोगो को रोटी कपड़ा किताबे व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं जहां इस महंगाई के दौर में शिक्षा के बाद भी लोगों को रोजगार नहीं उपलब्ध हो पता है उसको देखते हुए खुशियों के ओटले की टीम द्वारा यहां आने वाली बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद की है जिसके माध्यम से इन बेटियों ने अपना खुद का लाडली बेटी चाय के नाम से एक स्टॉल खोला है, इसकी सदस्य नंदिनी कुशवाह ने बताया जो कि टइअ कर चुकी है बेटियां किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कमजोर नहीं मानती अब हम अपनी पढ़ाई करते हुए यह स्टॉल भी चलाएंगे और उन सभी लोगों के लिए एक संदेश देंगे कि अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं का कोई भी रोजगार किया जा सकता है वही बेटी काजल ने बताया कि काम कोई भी छोटा बडा नही होता, मैं अपने परिवार को आर्थिक मदद करना चाहती है मैं बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं और अपनी पढ़ाई का खर्चा भी इसी से चलाना चाहती हूं , ऐसे में बेटी सलोनी वर्मा जो की कक्षा दसवीं की छात्रा है कहां कि मैं अपने माता-पिता का बेटा बनकर मदद करना चाहती हूं।