मां के शव के पोस्टमार्टम के लिए दो दिन तक भटकता रहा बेटा…पुलिस ने नहीं भरा था फोम
भोपाल। एक युवक अपनी मां के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दो दिनो तक भटकता रहा दरअसल कुछ दिन पहले घर में रखा महिला ने एसिड पी लिया था इलाज के लिए उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद महिला का पीएम कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन नें पुलिस चौकी में फॉर्म भरने को कहा लेकिन पुलिस ने फॉर्म नहीं भरा।
2 दिन भभटकने के बाद बेटे ने गांव से अपने अन्य रिश्तेदार और परिचित को बुलाया पीएम हुआ। बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती और सही जानकारी देती तों मां का पीएम सही समय पर हो जाता