नायता मुंडला में नया अब स्टैंड बन कर तैयार..लेकिन नायता मुंडला तक की सड़क अधूरी

इंदौर।  नायता मुंडला में नया अब स्टैंड बन कर तैयार है और सोलह फरवरी से यहां बसों के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है..लेकिन फिलहाल इस नए बस स्टैंड की स्थिति यात्रियों के लिए अनुकूल नहीं है..नायता मुंडला बस स्टैंड शहर के मध्य हिस्से राजवाड़ा से 8 किलोमीटर दूरी पर है। इस कारण से पर्यटकों को मध्य हिस्से तक आना मुश्किल होगा। वहां फिलहाल लोक परिवहन के साधन भी कम है।

इसके अलावा रिक्शा भी कम चलते है। क्षेत्रीय पार्षद कुणाल सोलंकी ने भी बस स्टैंड को शुरू करने के समय पर आपत्ति जताई है..कुणाल सोलंकी का कहना है बस स्टैंड से जोड़ने वाली पालदा से नायता मुंडला तक की सड़क अधूरी और संकरी है..यहां पहले ही जाम के हालात बने रहते है..ऐसे में बसों का संचालन कैसे हो सकेगा,ये बड़ा सवाल है..कुणाल सोलंकी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नायता मुंडला से पालदा की सड़क बनाने की घोषणा तो कर दी थी,लेकिन आज तक ये काम नहीं हो सका है ।