उज्जैन जाने का बोला, रास्ते में खाया जहरीला पदार्थ -रातभर चले उपचार के बाद युवक की हुई मौत
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) शाम को उज्जैन जाने का बोलकर निकले युवक ने 12 किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसने परिजनों को वीडियो कॉल किया और हमेशा के लिये जाने की बात कहीं। परिजन तलाश कर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार तड़के मौत हो गई।
महिदपुर के किटिया में रहने वाला गोविंद पिता मोरसिंह चौहान 29 वर्ष सोमवार शाम को परिजनों से उज्जैन जाने का बोलकर घर से निकला था। कुछ देर बाद उसने परिजनों को मोबाइल पर वीडियो कॉल किया और बताया कि पानबिहार में हूं, जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन उसकी बात सुनकर घबरा गये। उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। काका का लड़का गंगाराम और परिजन पानबिहार पहुंचे। जहां से उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रातभर चले उपचार के बाद तड़के मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां गंगाराम ने बताया कि गोविंद गायों का उपचार और सेवा करता था। उसकी 2 साल पहले ही शादी हुई थी। परिवार में किसी बात की कमी नहीं है। गोविंद को कोई परेशानी भी नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठाये। शादी के बाद से उसकी कोई संतान नहीं हुई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जांच पानबिहार पुलिस चौकी को सौंपी जाएगी।