चार गुना मुनाफे का झांसा देकर 33 लाख लेकर भागे बंटी-बबली -दाऊदखेड़ी में लिया था किराये का मकान, बंद खातों का थमाया चैक
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) दंपति ने बंटी-बबली की तर्ज पर लोगों को चार गुना मुनाफे का झांसा दिया और 33 लाख की लेकर भाग निकले। लोगों का मकान पर ताला लगा दिखाई दिया तो तलाश की गई। दोनों का पता नहीं चलने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा। जांच के बाद नीलगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया है।नीलगंगा थाना एसआई सीएल माले ने बताया कि इंदौर-नागदा बायपास पर दाऊदखेड़ी के पास तिरूपति डायमंड में रहने वाले शैलेन्द्र पिता कमलकिशोर मांडलिक, राकेश पिता कैलाशचंद्र वाजपेयी और तिरूपति प्लेटिनम में रहने वाले रवि पिता नारायण पांचाल ने शिकायती आवेदन देकर बताया था कि 10 माह पहले तिरूपति प्लेटिनम कालोनी में मनीष पिता लक्ष्मणदास भाटिया और उसकी पत्नी लीला भाटिया ने किराये से मकान लिया था। कुछ दिनों में दोनों ने आपास कालोनी में लोगों से पहचान बना ली और कंट्रक्शन कंपनी के साथ इंदौर व्यापारी संघ का होलसेल मार्केट में इंवेस्टमेंट करने का बताते हुए कुछ साल में ही दो से चार गुना मुनाफा मिलने की बात कहीं। दोनों के रहन-सहन और बातों में आकर शैलेन्द्र मांडलिक ने 13.50 लाख, राकेश वाजपेयी ने 12.80 लाख और रवि पांचाल ने 6.70 लाख रूपये दे दिये। मुनाफा सालभर बाद मिलने की बात कहीं गई थी। लेकिन 18 दिसंबर 2023 को दोनों किराये के मकान का ताला लगाकर गायब हो गये। दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला। एसआई माले के अनुसार शिकायती आवेदन पर जांच करने के बाद सामने आया कि मामला धोखाधड़ी का है। जिसके चलते प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश शुरू की गई है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
रूपयों के बदले दिये थे 2 बैंक के चैकएसआई माले ने बताया कि तीनों लोगों से इंवेस्टमेंट के नाम पर 33 लाख लेने के बाद दंपत्ति ने उन्हे बदले में एचडीएफसी और महेन्द्र कोटक बैंक के चैक दिये थे। ताकि इंवेस्ट करने वालों का विश्वास बना रहे। दोनों के लापता होने पर दोनों बैंक के खाते ठगाये लोगों ने चैक किये तो बंद होना सामने आये। जिसके बाद उन्हे धोखाधड़ी का आभास हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों ने दाऊदखेड़ी के आसपास कालोनियों में कई लोगों को झांसा दिया है। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने पर ओर भी शिकायतकर्ता सामने आ सकते है।अब्दालपुरा में है लीला का मायकातिरूपति प्लेटिनम में बंटी-बबली के मकान का ताला लगा होने और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज होने पर उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि मनीष की पत्नी लीला का अब्दालपुरा में मायका है। जहां पता करने पर कोई सामने नहीं आया। संभवत: दोनों शहर छोड़कर भागे है। परिजनों और रिश्तेदारों की का पता लगाकर जानकारी जुटाई जाएगी।