दो दिवसीय ऑन-ग्राउण्ड कैम्प ने 500 से अधिक ट्रक चालकों को किया प्रशिक्षित
इंदौर। भारत के प्रमुख लुब्रिकेन्ट निर्माता कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड ने देश के ट्रक चालकों को सशक्त बनाने के लिए अपनी अनूठी पहल ‘कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ का लॉन्च किया है। देश भर के ट्रक चालकों में उद्यमिता की भावना एवं पेशेवर दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल 10,000 से अधिक ट्रक चालकों तक पहुंचेगी। इंदौर, शहर में दो दिवसीय ऑन-ग्राउण्ड पाठशाला के साथ ‘कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ पहल अपने इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से 500 से अधिक ट्रक चालकों को प्रशिक्षित कर चुकी है।
इंदौर शहर में इस पहल के ऑन साईट कैम्प के दौरान ट्रक चालकों के लिए रोचक शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। ट्रक चालकों को चार प्रमुख पहलुओं-सुरक्षित ड्राइविंग, ट्रक का स्वामित्व, नई टेक्नोलॉजी और कारोबार में मुनाफ़ा- पर शिक्षित करने तथा #बढ़तेरहोआगे के दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाने के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया गया।
कैस्ट्रोल इंडिया ने ट्रक समुदाय की प्रगति एवं सफलता के लिए हमेशा से सहयोग प्रदान किया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ‘कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ पहल हाल ही में उनके द्वारा शुरू किए गए #बढ़तेरहोआगे अभियान का विस्तार है।
श्री संदीप संगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैस्ट्रोल इंडिया ने कहा,‘‘ट्रक समुदाय हमेशा से कैस्ट्रोल इंडिया का अभिन्न हिस्सा रहा है, हम अपनी बदलावकारी पहलों के माध्यम से उनकी सुरक्षा और आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं। इस पहल के माध्यम से हम ट्रक चालकों को ‘चालक से मालक’ बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि इंदौर शहर से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे प्रोत्साहित होकर हम भविष्य में भी ट्रक समुदाय के कल्याण के लिए इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।”
कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ पहल को इंदौर में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों एवं संगठनों जैसे इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा समर्थित किया गया था। दो दिवसीय आयोजन के सफल
समापन के बाद 500 से अधिक ट्रक चालकों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिए गए, साथ ही उनके ट्रकों पर रिफलेक्टव स्टिकर्स भी लगाए गए। उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग और #बढ़तेरहोआगे के लिए प्रोत्साहित किया गया।
श्री सी.एल. मुकाती, इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, “लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में पर्याप्त प्रगति के बीच, वाणिज्यिक वाहन खंड में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस समय, प्राथमिक ध्यान हमारे ट्रक ड्राइवरों के कौशल और प्रशिक्षण को बढ़ाने पर है ताकि वे बिना किसी परेशानी के तीव्र प्रगति के साथ सहजता से तालमेल बिठा सकें। टीवी9 नेटवर्क के सहयोग से ‘प्रगति की पाठशाला’ लाने के लिए हम कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। ड्राइवरों को कुशल बनाने के उद्देश्य से चलाया गया यह अभियान एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है, जहां ड्राइवर नवीनतम प्रगति, ट्रक स्वामित्व, ड्राइविंग सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के बारे में जान सकते हैं। इस पहल से ड्राइवरों को सीखने का बहुत ही उपयोगी अनुभव मिला।”
ढाई महीने तक चलने वाले कैंपेन ‘कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ की शुरूआत गाज़ियाबाद, यूपी एवं कलंबोली, महाराष्ट्र से हुई। इसमें देश के भी सभी चारों क्षेत्रों को कवर करने के लिए दो विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ट्रकों ने विभिन्न रूट्स लिए। अब तक ‘कैस्ट्रोल सीआरबी टर्बोमैक्स प्रगति की पाठशाला’ पहल अपनी यात्रा के दौरान 3631 से अधिक ट्रक चालकों को प्रशिक्षित कर चुकी है।